अधिकारियों  की गलत रिपोर्ट पर विश्वास कर रहे हैं योगी: राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार के पिछडा कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि प्रदेश की अधिकारी मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट दे रहे हैं और वह उन्ही की रिपोर्ट को सही मान रहे हैं ।;

Update: 2018-04-08 15:33 GMT

बलिया।  उत्तर प्रदेश सरकार के पिछडा कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि प्रदेश की अधिकारी मुख्यमंत्री को गलत रिपोर्ट दे रहे हैं और वह उन्ही की रिपोर्ट को सही मान रहे हैं ।

राजभर ने कल शाम कहा कि 10 अप्रैल को अमित शाह से मिलने के बाद वह तय करेंगे कि गठबंधन का भविष्य क्या होगा । बेरूआरबारी विकास क्षेत्र मे बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल राजभर ने कहा कि शिक्षा चयन बोर्ड मे भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता महेन्द्र नाथ पाण्डेय व नितिन गडकरी के लोग रखे गए हैं।

गठबंधन मे शामिल पार्टियों से भेदभाव किया जा रहा है । मेरी बात मुख्यमंत्री नहीं मानते हैं । मुझे अपनी बात मनवाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है ।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जनता द्वारा चुने गए 325 विधायक नालायक साबित हुए तभी मुख्यमंत्री का चुनाव बाहर से किया गया।
यहां सर काटने वाला बचा जा रहा है और हिरन मारने वाले को सजा हो रही है। उन्होंने कहा कि अमित शाह से मिलने के बाद गठबंधन के बारे मे फैसला लिया जाएगा ।

 

Tags:    

Similar News