जम्मू कश्मीर मे आतंकी मुठभेड़ में शहीद के आश्रित को 25 लाख देगी योगी सरकार
जम्मू कश्मीर के शोपिया क्षेत्र में आतंकी मुठभेड़ में मथुरा के शहीद जवान के आश्रितों को उत्तर प्रदेश सरकार 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद देगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-02 17:10 GMT
लखनऊ । जम्मू कश्मीर के शोपिया क्षेत्र में आतंकी मुठभेड़ में मथुरा के शहीद जवान के आश्रितों को उत्तर प्रदेश सरकार 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद देगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शहीद रामवीर के परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुये कहा कि आश्रित को 25 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी।
उन्होने कहा कि शहीद के नाम पर गांव में एक सड़कका निर्माण कराया जायेगा। सरकार दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।