योगी सरकार को सौ दिन के भीतर ही हाईकोर्ट से तगड़ा झटका

योगी सरकार के सौ दिन भी नहीं पूरे हुए लेकिन उसे एक बड़ा झटका मिल गया है;

Update: 2017-06-24 01:02 GMT

लखनऊ। योगी सरकार के सौ दिन भी नहीं पूरे हुए लेकिन उसे एक बड़ा झटका मिल गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से आज शिया वक्फ बोर्ड के हटाए गए सभी छह सदस्यों को बहाल कर दिया है। इस पर सरकार की बड़ी किरकिरी हो रही है।

शिया वक्फ बोर्ड में घोटाले की शिकायत के बाद योगी सरकार ने छह सदस्यों को बोर्ड से हटा दिया था। हटाए गए सभी सदस्य हाई कोर्ट पहुंच गए और सरकार के खिलाफ फैसला सुना दिया।

प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड में होने वाली हेरा-फेरी सामने आई थी। जिसके बाद मंत्री मोहसिन रजा ने इस मामले को उठाया था। वक्फ मंत्री ने भी बोर्ड में हेरा-फेरी की बात कही और मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। 

इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के छह सदस्यों को हटा दिया था। वक्फ बोर्ड में संपत्तियों की हेरा-फेरी को लेकर मुख्यमंत्री योगी काफी सख्त रुख अपना चुके थे। इसी क्रम में छह सदस्यों राज्यसभा सदस्य अख्तर हसन रिजवी, मुरादाबाद के सैय्यद वली हैदर, मुजफ्फरनगर की अफशां जैदी, बरेली के सय्यद अजीम हुसैन, नजमुल हसन रिजवी व आलिमा जैदी को पद से हटा दिया गया था। अब सरकार इस पर कौन सा रुख अख्तयार करेगी, यह देखने वाली बात होगी। वैसे माना जा रहा है कि सरकार को इनको बोर्ड में वापस लेना होगा।

Tags:    

Similar News