काशी विश्वनाथ मंदिर में योगी ने किया जलाभिषेक
उत्तर प्रदेश के मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के दूसरे सोमवार पर धर्मनगरी काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर विधिवत जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-06 22:02 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के दूसरे सोमवार पर धर्मनगरी काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर विधिवत जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। योगी आम श्रद्धालु के रूप में गंगा स्नान कर हाथों में जल लिए गलियों के रास्ते पैदल काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंगला आरती में शामिल होकर बाबा का विधिवत जलाभिषेक किया और भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित किए।
माना जा रहा है कि ऐसा कर वह लोगों को 'हिंदू और हिंदुत्व' का संदेश दे रहे हैं। दो महीने पहले ही योगी आदित्यनाथ ने काशी में नंगे पांव पंचकोशी परिक्रमा की थी। धर्म आधारित राजनीति करने के लिए यह सब करना ही पड़ता है।