योगी ने दिए जल जनित बीमारियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिमागी बुखार जैसी जल जनित तथा विषाणुओं से फैलने वाली बीमारियों के खिलाफ अप्रैल से अभियान चलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।;

Update: 2018-01-31 12:00 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिमागी बुखार जैसी जल जनित तथा विषाणुओं से फैलने वाली बीमारियों के खिलाफ अप्रैल से अभियान चलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

 योगी ने कल रात वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारियों से कहा कि अप्रैल से दिमागी बुखार, डेंगू, जे0ई0, कालाज़ार इत्यादि के विरुद्ध एक पखवाड़े तक अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग इसमें अपना सक्रिय और प्रभावी योगदान सुनिश्चित करें, ताकि इन बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके।

सरकार का लक्ष्य इन बीमारियों से हो रही मौतों को रोकना है और इसमें किसी भी प्रकार की कौताही बर्दास्त नहीं की जायेगी । इस अभियान में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों, सीएचसी तथा पीएचसी में डाॅक्टरों तथ पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाए। इसके अलावा, बच्चों को होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए पीडियाट्रिक्स के विशेषज्ञों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। सभी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में इन बीमारियों से निपटने के लिए उपकरण तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के डाॅक्टरों को इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रशिक्षण गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल काॅलेज में दी जाएगी, जबकि अन्य डाॅक्टरों को यह प्रशिक्षण लखनऊ के किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में एक जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। साथ ही, बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी इसी अभियान के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

इस सम्बन्ध में एक बैठक आगामी मार्च में आयोजित की जाएगी, जिसमें इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘108’ और ‘102’ एम्बुलेन्स सेवाओं की शिकायतों को शीघ्र दूर किया जाए। सभी जिलाधिकारी, जिला अस्पतालों, सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 का स्वयं निरीक्षक करके वहां की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करना सुनिश्चित करें।

 योगी ने कहा कि जिला अस्पतालों के अलावा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं की चेकिंग करने के लिए मुख्यालय से भी टीम जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं अप्रैल से जिला अस्पतालों के अलावा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षक करेंगे।

Tags:    

Similar News