​​​​​​​ योगी सरकार इटावा सफारी पार्क का निर्माण कार्य पूरा करायेगी

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी परियोजना इटावा सफारी पार्क के बाकी बचे निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा करवायेगी;

Update: 2017-04-21 14:23 GMT

इटावा।  उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी परियोजना इटावा सफारी पार्क के बाकी बचे निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा करवायेगी।

पार्क प्रशासन इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक प्रस्ताव भेजेगा और उनसे इस पार्क का उद्घाटन करने का भी अनुरोध करेगा। इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने पार्क का भ्रमण करने के बाद कल शाम यहां पत्रकारों को बताया कि इटावा सफारी पार्क की बदनाम छवि को बदलने और पर्यटकों को यहां से जोडने के लिए काफी अहम साबित होगा।

उन्होने कहा कि इसका निर्माण कराने वाले अधिकारी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इटावा को यह शानदार तोहफा दिया है और जो पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि योगी को सफारी पार्क के बारे में पूरी जानकारी देकर उन्हीं से इसका उद्घाटन कराने का अनुरोध किया जायेगा। हालांकि पार्क में अभी कुछ काम अधूरे हैं।
सफारी के अधूरे काम पूरे करने के लिए जितने भी बजट की जरूरत होगी उसे राज्य सरकार से दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News