तटबन्धों के रखरखाव के लिए 30 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी शासनादेश में कहा गया है कि इन 10 परियोजनाओं की अनुमानित लागत 7184.97 लाख रूपये है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने तटबन्धों पर कटाव रोकने एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 10 नई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किश्त के रूप में 30 करोड़ 25 लाख 28 हज़ार रूपये की धनराशि मंजूर की है।
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी शासनादेश में कहा गया है कि इन 10 परियोजनाओं की अनुमानित लागत 7184.97 लाख रूपये है। इस धनराशि से तटबन्धों का निर्माण, सुदृढ़ीकरण तथा उच्चीकरण किया जायेगा। जिन परियोजनाओं के लिए स्वीकृत धनराशि अवमुक्त की गयी है। उनमें हरिद्वार में गंगा नदी पर चण्डी देवी पुल के डाउनस्ट्रीम में दायें किनारे पर स्थित बेलवाला बन्ध के क्षतिग्रस्त स्पर तथा कनखल बन्ध के क्षतिग्रस्त स्पर की पुनस्र्थापना का कार्य कराया जायेगा।
इसके अलावा सहारनपुर में विकासखण्ड सरसांवा के अन्तर्गत यमुना नदी के बायें किनारे पर टाॅबर बांध की सुरक्षा के लिये कटाव निरोधक कार्य, जनपद बस्ती की हरैया तहसील की घाघरा नदी के बायें तट पर निर्मित गौरा सेफाबाद तटबन्ध की सुरक्षा एवं स्पर के निर्माण कार्य तथा इसी जनपद के हरैया तहसील में घाघरा नदी के बायें तट पर निर्मित लोलपुर-विक्रमजीत तटबन्ध के स्टड निर्माण कार्य की परियोजना पर काम कराया जायेगा।
इस धनराशि से बलिया में सरयू नदी के बायें तट पर स्थित डूहा कथौड़ा रिंग बांध की सुरक्षा का कार्य तथा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जन्म स्थली की सुरक्षा के लिए बकुलहा संसार टोला तटबन्ध के स्पर की मरम्मत की परियोजना पर कार्य कराया जायेगा। इसके अलावा इसी जिले में छपरा गोपालपुर उदयी छपरा की सुरक्षा की परियोजना पर कार्य कराया जायेगा।
शासनादेश के अनुसार बलरामपुर में राप्ती नदी के बायें तट पर चरनगहिया तटबन्ध की बाढ़ से सुरक्षा की परियोजना के कार्य, कुशीनगर में बड़ी गण्डक नदी के दायें तट पर स्थित नरवाजोत पिपराघाट मार्ग पर स्लोप मरम्मत आदि के कार्य तथा मथुरा में यमुना नदी के बायें किनारे पर स्थित ग्राम अड्डा मीना एवं नौह झील बांध की बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिये परक्यूपाइन स्टड निर्माण की परियोजना पर कार्य कराया जायेगा।