युवा शक्ति का दमन कर रही योगी सरकार : बविपा
बहुजन विजय पार्टी (बविपा) ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के प्रति सरकार का रवैया निहायत घृणित व अमानवीय है;
लखनऊ। बहुजन विजय पार्टी (बविपा) ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के प्रति सरकार का रवैया निहायत घृणित व अमानवीय है। भाजपा सरकार रोजगार व नौकरियां तो दे नहीं सकती, उलटे अनियमितताओं के विरुद्ध आवाज उठा रहे निहत्थे युवाओं पर बर्बर लाठीचार्ज कर युवा शक्ति का दमन कर रही है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र ने बातचीत में कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं से अपराधियों जैसा जो बर्ताव कर रही है वह उसकी गिरी मानसिकता का परिचय देता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के वक्तव्य कि प्रदेश में नौकरियां तो बहुत हैं किन्तु प्रदेश के युवाओं में योग्यता की कमी है को निहायत गिरी हुई मानसिकता का सूचक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की युवा शक्ति के घोर अपमान के साथ ही सरकार की बेशर्मी का प्रतीक भी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 68 हजार 500 शिक्षकों की भर्ती में सीटें तुरंत भरे जाने व अनियमितताओं के विरुद्ध प्रदेश के युवाओं की हुंकार को प्रदेश सरकार जहां एक ओर नजरंदाज कर रही है, वहीं दूसरी ओर घटना की जिम्मेदार भ्रष्ट व अक्षम अधिकारियों को बचाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं से नाली से गैस निकालकर पकौड़ा बनवाने पर तुली प्रदेश की सरकार की कार्यसूची में नौकरियां देना शामिल ही नहीं है। यही कारण है कि जब नौजवान नौकरी मांगता है तो सरकार आग बबूला हो उठती है।
केशव चंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लाठीचार्ज कर भय का वातावरण बनाना चाहती है, जिससे भयभीत युवा वर्ग नौकरी की मांग न करे अन्यथा बेरोजगार, बेकसूर व निहत्थे युवक-युवतियों पर लाठीचार्ज का मतलब ही क्या हो सकता है?
उन्होंने कहा कि लाठियां मारने के बाद जिले आवंटित कर काउंसलिंग लेटर जारी करने का मतलब क्या है? इसके लिए जिम्मेदार अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार सहित संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए व इस घटना की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बेरोजगार नौजवानों के जले-कटे पर नमक न छिड़के, अन्यथा इसके परिणाम भयावह होंगे।