योगी सरकार का पहला बजट सत्र कल से शुरू
उत्तर प्रदेश 17वीं विधानसभा का कल शुरू हो रहे पहला बजट सत्र योगी सरकार के साढे तीन महीने के कार्यकाल;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-10 15:34 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश 17वीं विधानसभा का कल शुरू हो रहे पहला बजट सत्र योगी सरकार के साढे तीन महीने के कार्यकाल एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामापूर्ण होने की उम्मीद है।
प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा कल दोपहर में 12: 30 बजे वर्ष 2017-18 के लिये पहला बजट पेश करेगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान “संकल्प पत्र” में किये गये घोषणाओं को पूरा करने के लिये लगभग चार लाख करोड रूपये का बजट पेश करेगी।
सरकार घोषणा पत्र में किये अनेक जनहित की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिये इस बजट के जरिये पूरा करने की कोशिश करेगी।