योगी के प्रमुख सचिव पर लगा घूस लेने का आरोप, राज्यपाल ने दिए जांच के आदेश 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में उनके ही मंत्री पर घूस लेने का मामला सामने आया है;

Update: 2018-06-08 13:08 GMT

नई दिल्ली।  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में उनके ही मंत्री पर घूस लेने का मामला सामने आया है।  एक युवा जिसका नाम अभिषेक गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल के खिलाफ घूस लेने की शिकायत की है।

अभिषेक ने कहा कि पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाए जाने को लेकर 25 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल राम नाइक से शिकायत की थी। 

दरअसल अभिषेक गुप्ता ने  पेट्रोल पंप की स्थापना के लिए मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी। उनका आवेदन नियमानुसार न होने के कारण खारिज कर दिया गया था और इसके एवज  में 25 लाख रुपय की घूस की मांग की थी। 

 

जिसके बाद राज्यपाल राम नाइक ने इस पर तुरन्त कार्यवाही के आदेश दिए। राज्यपाल ने सीएम योगी को पत्र लिखकर एक पेट्रोल पंप संचालक से 25 लाख रूपए की घूस मांगने वाले मुख्य सचिव एसपी गोयल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 

वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने इसे पार्टी की छवि धूमिल करने वाली कार्रवाई बताया और पार्टी पदाधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करने वाले गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। 

ताजा खबरों के अनुसार फिलहाल शिकायतकर्ता अभिषेक गुप्ता को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब इसे कार्यवाही माने या योगीराज की गुंडागर्दी। 
 

Tags:    

Similar News