योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर के कार्य प्रगति को लेकर किया बड़ा खुलासा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के विराटनगर में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर के निर्माण को लेकर जानकारी दिया।;

Update: 2022-10-06 18:09 GMT

 

यूपी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के विराटनगर में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर के निर्माण को लेकर जानकारी दिया। योगी आदित्यनाथ आज जयपुर के नज़दीक विराटनगर में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहा की राम मंदिर का निर्माण प्रगति पर है। सीएम ने बताया की राम मंदिर का कार्य 50 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चूका है।
बता दे की सीएम आदित्यनाथ योगी आज जयपुर के नज़दीक विराटनगर में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे। विशेष विमान से गोरखपुर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे वहीं से हेलीकॉप्टर के ज़रिए सीधे विराटनगर के लिए रवाना हो गए। योगी ने विराटनगर पहुंचकर हाल ही में देवलोकगमन हुए श्री पंचकुंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र को श्रद्धासुमन अर्पित किये और आचार्य के उत्तराधिकारी पुत्र सोमेंद्र शर्मा की चादरपोशी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
चादरपोशी कार्यक्रम के दौरान संत-समागम का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कई धार्मिक संगठनों से जुड़े संत-महंत और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। चादरपोशी के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
संत समागम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन हिन्दू धर्म की परम्परा को आगे बढ़ाने का सन्देश दिया। अपने संबोधन में उन्होंने देवलोकगमन हुए आचार्य धर्मेंद्र और उनके पंचकुंड पीठ के ऐतिहासिक महत्व को लेकर भी अपने विचार साझा किये। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण और गौरक्षा आंदोलनों का भी ज़िक्र किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री के दौरे को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए।सीएम सिक्योरटी के मद्देनज़र डीआईजी स्तर के अधिकारियों ने ज़िम्मा संभाले रखा।

 

Tags:    

Similar News