चिन्मयानंद को बचा रहे हैं योगी आदित्यनाथ : कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलात्कार के आरोप से घिरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद को संरक्षण दे रहे हैं;
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलात्कार के आरोप से घिरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद को संरक्षण दे रहे हैं और उन्हीं की वजह से वह अस्पताल में आराम फरमा रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चिन्मयानंद को शरण दे रखी है और उनकी वजह से वह अस्पताल में मौज ले रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से पूछा कि क्या इस तरह से बेटियों के दरिदों को बचाया जाना उचित है।
उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद पर लगाए जा रहे आरोपों के मामले में पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, इसके बावजूद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। उल्टे बलात्कार पीड़िता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पीड़िता अदालत से राहत की मांग करती है, इससे पहले उसको गिरफ्तार कर लिया गया। इससे साफ है कि सरकार बलात्कार पीड़िता के विरोध में कार्य करना चाहती है।
प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और इसी संरक्षण के कारण वहां अपराधी भयमुक्त होकर घूम रहे हैं। राज्य में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की बाढ़ आयी हुई है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है।