प्रतापगढ़ में योगी आदित्यनाथ ने दलित के घर में किया भोजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है;
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ के ग्राम कंधई मधुपुर में आयोजित ‘रात्रि चैपाल’ कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी । इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धान्त पर राज्य सरकार कार्य कर रही है।
#UttarPradesh Chief Minister #YogiAdityanath visited a house of a Dalit family and had dinner with them at Kandhaipur Madhupur village in Pratapgarh district.
Read @ANI story | https://t.co/66A9MCWkmO pic.twitter.com/pCS3iNgeCJ
उन्होंने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये हैं। किसानों के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। विकास की योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचेगा।
इस चैपाल में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। उन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने ग्रामवासियों को अपने करीब बैठाया और अधिकारियों के समक्ष एक-एक ग्रामवासी से उसकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बात की और उनकी जमीनी हकीकत से रूबरू हुए।
मुख्यमंत्री ने राति चौपाल में जनता की समस्याओं को ध्यान से सुना और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन जनहित में करें। सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक शीघ्रता से पहुंचाएं। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पाइप पेयजल योजना आदि के सम्बन्ध में जनता से जानकारी प्राप्त की। इनके सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत पाये जाने पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये।
योगी ने अधिकारियो से कहा कि कैम्प लगाकर शीघ्रता के साथ पात्रता के आधार पर लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाए। साथ ही, उज्ज्वला योजना के तहत एक हफ्ते के भीतर लोगों को गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराने की कार्रवाई करते हुए उन्हें कागजात उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वर्ष के चयनित 136 लाभार्थियों के नाम डीपीआरओ को जनता के सामने पढ़कर सुनाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों के आवेदन प्रपत्र भी लिये। उन्होंने इस चैपाल में अन्न प्राशन कार्यक्रम को भी सम्पादित किया।
चैपाल कार्यक्रम में प्रतापगढ़ की प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), सांसद कुंवर हरिवंश सिंह एवं विनोद कुमार सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों एवं शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।