निशानेबाज सौरभ चौधरी को 50 लाख देने की योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ के रहने वाले सौरभ चौधरी को स्वर्ण पदक जीतने पर ईनाम स्वरूप 50 लाख देने की घोषणा की;

Update: 2018-08-21 13:00 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ के रहने वाले सौरभ चौधरी को इंडोनेशिया में जारी एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर ईनाम स्वरूप 50 लाख देने की घोषणा की।

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि सौरभ को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी का पद दिया जाएगा।

आदित्यनाथ ने सौरभ को उत्तर प्रदेश के लिए पदक लाने की इस सफलता के लिए बधाई दी।

सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता। यह भारत के खाते में गिरा कुल तीसरा स्वर्ण पदक है। 

Full View

Tags:    

Similar News