गांधीनगर नहीं जायेगी योगा एक्सप्रेस
अहमदाबाद-हरिद्वार योगा योगा एक्सप्रेस 23 मार्च तक गांधीनगर नहीं जायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-22 19:43 GMT
अहमदाबाद। अहमदाबाद-हरिद्वार योगा योगा एक्सप्रेस 23 मार्च तक गांधीनगर नहीं जायेगी।
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आज बताया कि गांधीनगर स्टेशन पर ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार योगा एक्सप्रेस 23 मार्च तक गांधीनगर नहीं जाएगी।
इस ट्रेन को वाया खोडियार-कलोल के परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। इसी प्रकार 22 मार्च तक हरिद्वार से चलनेवाली 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस भी गांधीनगर नहीं जायेगी तथा खोडियार-कलोल हो कर अहमदाबाद आएगी।