राजनीति में कमीशन की शुरुआत येदियुरप्पा ने की: कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बी एस येद्दियुरप्पा के आरोपों के जवाब में उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति में कमीशन की शुरुआत येद्दियुरप्पा ने;

Update: 2018-09-20 16:44 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बी एस येद्दियुरप्पा के आरोपों के जवाब में उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति में कमीशन की शुरुआत येद्दियुरप्पा ने की।

कुमारस्वामी ने कहा, “ येद्दियुरप्पा जिस समय सत्ता में थे उस समय उन्होंने ही राजनीति में कमीशन प्रणाली की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री रहते हुए  येद्दियुरप्पा ने कमीशन प्रतिशत की राजनीति की शुरुआत की और अब हम पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। हम पारदर्शी व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसा व्यक्ति जो उम्र में मुझसे बड़ा है और एक अहम पद पर है, उसकी ओर से ऐसे आराेप लगाया जाना अनुचित है।” 

कुमारस्वामी ने अपोलो अस्पताल में उपचार करा रहे मंत्री डी के शिवकुमार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि  येद्दियुरप्पा और उनकी पार्टी देश और राज्य की प्राकृतिक संपत्ति को लूटने में लगी हुई है। 

येद्दियुरप्पा ने बुधवार को मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी की जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के कामकाज पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि राज्य सरकार ‘कमीशन एजेंट’ के रूप में काम कर रही है और रिश्वत लेकर स्थानान्तरण किये जा रहे हैं। पिता और पुत्र (पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगोडा और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी) मिलकर सरकार चला रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News