येदियुरप्पा ने कांग्रेस सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने राज्य की सिद्दारामैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर बेलागावी शहर के साथ ही पूरे जिले की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। ;

Update: 2018-05-05 15:48 GMT

बेलागावी। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने राज्य की सिद्दारामैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर बेलागावी शहर के साथ ही पूरे जिले की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। 

येदियुरप्पा ने कल रात यहां एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सिद्दारामैया की कड़ी आलोचना की और कहा कि उन्होंने ( सिद्दारमैया ने) भाजपा सरकार की ओर से शुरू की गयी कई विकास योजनाओं को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो बेलागावी शहर समेत पूरे जिले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पार्टी घोषणापत्र को शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेलागावी स्थित सुवर्णा विधना सौधा (एसवीएस) का प्रभावी इस्तेमाल किया जाएगा। 

येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर इस विशाल भवन का समुचित प्रयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने पर कम से कम पांच से आठ प्रधान कार्यालयों को यहां स्थानांतरित किया जाएगा। फिलहाल बेलागावी में हर साल विधानमंडल के एक सत्र का आयोजन किया जाता है। 

उन्होंने चुनाव घोषणापत्र में किये गये वायदों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज को माफ किया जाएगा, भाग्यलक्ष्मी योजना को दो लाख रुपये तक बढ़ाया जाएगा, बुनकरों के कर्जाें काे माफ किया जाएगा तथा कॉलेज छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News