यशवंत सिन्हा किसानों के पक्ष में धरने पर बैठे

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा आज किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के कलेक्टोरेट के सामने धरने पर बैठ गए।;

Update: 2018-02-01 17:13 GMT

नरसिंहपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा आज किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के कलेक्टोरेट के सामने धरने पर बैठ गए।

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) को अपनी जमीन विक्रय करने वाले किसान पिछले दिनों धरना देकर रोजगार की मांग कर रहे थे। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

सिन्हा उस समय भी किसानों के धरने का समर्थन करने आए थे। इन्हीं किसानों पर बनाए गए प्रकरणों को वापस लेने की मांग को लेकर सिन्हा और राष्ट्रीय मजदूर किसान संघ के नेता शिवकुमार शर्मा कक्का जी कई किसानों के साथ धरने पर बैठे हैं।

सिन्हा और शर्मा भारी तादाद में किसानों के साथ यहां पहुंचे। धरने पर बैठे नेताओं से चर्चा के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी वहां पहुंचे।

नेताओं ने उन्हें अपनी मांग से अवगत कराते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, वह धरने पर बैठे रहेंगे।कलेक्टर उच्च स्तर पर बात करने का कह कर वहां से चले गए।

धरना प्रदर्शन पर आए किसानों को देखते हुए कलेक्टोरेट में भारी पुलिस बल के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी को तैनात किया गया है।

 

Tags:    

Similar News