यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार के दौरान आदिवासियों को कराई हेलीकॉप्टर की सैर

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा उपचुनाव के पहले प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार के दौरान आदिवासियों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा कर उन्हें सैर करा;

Update: 2018-02-19 14:03 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा उपचुनाव के पहले प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव प्रचार के दौरान आदिवासियों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा कर उन्हें सैर कराई।

मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में घूमने वाले आदिवासी इस सैर के बाद गदगद नजर आए।

चुनाव प्रचार के दौरान श्रीमती सिंधिया पासी आदिवासी नाम के युवक को शिवपुरी से ग्राम कोटा नाका तक हेलीकॉप्टर से ले गईं। गांव कोटा नाका से गांव अकोदा तक की सैर उन्होंने गुड्डू आदिवासी को और आकोदा से नैनागिरी तक की मानसिंह आदिवासी को कराई।

हेलीकॉप्टर की सवारी करने के बाद पासी आदिवासी एवं गुड्डू आदिवासी ने कहा कि श्रीमती सिंधिया के अलावा उन्हें अब तक किसी भी दल के किसी नेता ने कभी किसी वाहन की सवारी नहीं करवाई और पहली बार हेलीकॉप्टर में घूमकर वह बहुत खुश हैं।

कोलारस उपचुनाव में श्रीमती सिंधिया द्वारा चुनाव प्रचार में अधिकतर हेलीकॉप्टर का ही उपयोग किया जा रहा है, जिससे वे ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में आ-जा सकें। श्रीमती सिंधिया शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।

कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान अब चरम पर पहुंच गया है। सत्तारूढ़ दल भाजपा इस सीट को कांग्रेस से छीनने के लिए पूरा जाेर लगा रही है।
इसी रणनीति के तहत श्रीमती सिंधिया को भी चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है।

इस सीट पर विजय पाने के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सक्रिय हैं। यह सीट तत्कालीन सिंधिया रियासत के प्रभाव में मानी जाती है।
यहां 24 फरवरी को मतदान और 28 फरवरी को मतगणना होनी है।

Full View

Tags:    

Similar News