पोल डांस में हाथ आजमा रहीं हैं यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम अक्सर सोशल मीडिया पर व्यायाम करते हुए अपने वीडियो साझा करती हैं और अब उन्होंने फिट रहने के लिए पोल डांस में हाथ आजमाया है;

Update: 2018-03-30 12:53 GMT

मुंबई। अभिनेत्री यामी गौतम अक्सर सोशल मीडिया पर व्यायाम करते हुए अपने वीडियो साझा करती हैं और अब उन्होंने फिट रहने के लिए पोल डांस में हाथ आजमाया है।

फिल्म 'विक्की डोनर' और 'काबिल' की अभिनेत्री सेलिब्रिटी शिक्षिका आरिफा भिंडरवाला के पोल डांस की क्लास से जुड़ी हैं।

यामी ने एक बयान में कहा, "यह विचार फिटनेस और नृत्य के प्रति मेरे प्यार की वजह से आया और यह वह चीज है जिसका मैं आनंद ले रही हूं। पोल डांसिंग आपकी फिटनेस क्षमता और आपके नृत्य को निखारने का एक शानदार तरीका है। यह फिटनेस स्तर को बहुत अधिक चुनौती देता है। इसलिए मैंने सोचा कि मेरे लिए यह कुछ अतिरिक्त होगा जिसकी मैंने अब तक खुद के लिए कल्पना नहीं की थी।" 
 

Tags:    

Similar News