यामहा मोटर का चेन्नई संयंत्र की यूनियन के साथ तीन वर्ष का वेतन समझौता

दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने आज यहां स्थित फैक्ट्री की कर्मचारी यूनियन के साथ तीन वर्ष का वेतन समझौता किया।

Update: 2019-09-12 15:02 GMT

चेन्नई । दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने आज यहां स्थित फैक्ट्री की कर्मचारी यूनियन के साथ तीन वर्ष का वेतन समझौता किया।

यह समझौता इस वर्ष एक अप्रैल से लागू माना जायेगा । समझौते पर प्रबंधन के साथ कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता मार्च 2022 तक प्रभावी रहेगा।
ओरागडम औद्योगिक क्षेत्र में पिछले साल व्यापक स्तर पर श्रमिक अशांति के बाद आईवाईएम के प्रबंधन ने कर्मचारियों के साथ बेहतर संचार के लिए कई कदम उठाए थे और सुनिश्चित किया था कि उनकी चिंताओं पर नियमित रुप से वार्तालाप होगा। समझौता चेन्नई संयंत्र के सभी नियमित कर्मचारियों पर लागू होगा।

Full View

Tags:    

Similar News