यादव युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर को
यादव समाज का परिचय सम्मेलन अब 25 दिसम्बर को वृंदावन फार्म हाउस अर्थला में आयोजित किया जाएगा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-29 13:22 GMT
गाजियाबाद। यादव समाज का परिचय सम्मेलन अब 25 दिसम्बर को वृंदावन फार्म हाउस अर्थला में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजन के लिए सर्वसम्मति से सिकंदर यादव को समिति का मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया।
सभा के संरक्षक मंडल के प्रमुख नाहर सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को हुई कार्यकारिणी व संरक्षक मंडल की बैठक में 22 अक्टूबर को आमसभा की बैठक में आगे की कार्यवाही करना तय हुआ था।
12 अक्टूबर की बैठक में अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव ने इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर बिजेंद्र यादव, सिकंदर यादव, नरेश यादव, सतेंद्र यादव, वीरपाल यादव, सन्तराम यादव आदि मौजूद रहे।