मध्यप्रदेश मार्च 2027 तक पूरा करेगा जल जीवन मिशन

मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा है कि केंद्र सरकार द्वारा इस मिशन को पूरा करने के लिए तय की गई समय सीमा से पहले राज्य में पूरा हो जाएगा;

Update: 2025-12-10 17:58 GMT

हर नागरिक को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता

  • सरपंचों और महिला समूहों को मिलेगा सम्मान, जल संकट वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
  • 80 लाख ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन, मिशन की प्रगति 72% से अधिक

भोपाल। मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव का दावा है कि केंद्र सरकार द्वारा इस मिशन को पूरा करने के लिए तय की गई समय सीमा से पहले राज्य में पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि जल स्रोतों में सीवरेज का दूषित जल किसी भी स्थिति में नहीं मिले और इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन को दिसंबर 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश इस कार्य को मार्च 2027 तक पूर्ण कर राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल पेश करेगा। मिशन के संचालन-संधारण के लिए मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी परिस्थिति में जल आपूर्ति प्रभावित न हो।

मुख्यमंत्री यादव ने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों और महिला समूहों को राज्य, संभाग, जिला और ग्राम स्तर पर सम्मानित किया जाए। विगत 10 वर्षों में जिन ग्रामों को जल संकट का सामना करना पडा है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर उन क्षेत्रों में जल प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। जल की उपलब्धता के अनुसार जल वितरण का समय तय किया जाए, जिससे नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। मिशन के प्रभाव का विश्लेषण अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के माध्यम से कराए जाने की बात भी कही।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि गांव के ऐसे ट्यूबवेल की सूची बनवाएं, जिनमें हमेशा पानी रहता हो और ट्यूबवेल मालिक सेवाभावी हों। जरूरत पड़ने पर इनके ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति कराने का प्रयास करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने जल जीवन मिशन के कार्यों के समुचित संचालन-संधारण के लिये प्रभावी योजना बनाने की बात कही।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने बताया कि अब तक प्रदेश में 80 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं और मिशन की कुल प्रगति 72.54 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। वर्ष 2024-25 में 8.19 लाख कनेक्शन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा किया गया है और वर्ष 2025-26 में अब तक 5.50 लाख कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश बोरवेल दुर्घटना रोकने के लिए कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य है। साथ ही “स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान” में प्रदेश को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है।

Tags:    

Similar News