यादव ने भी किया फैसले का स्वागत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने तीन तलाक को लेकर देश की शीर्ष अदालत द्वारा न्यायपूर्ण, तर्कपूर्ण, पारदर्शी और ऐतिहासिक फैसले का हार्दिक स्वागत किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-23 13:01 GMT
जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने तीन तलाक को लेकर देश की शीर्ष अदालत द्वारा न्यायपूर्ण, तर्कपूर्ण, पारदर्शी और ऐतिहासिक फैसले का हार्दिक स्वागत किया है।
श्री यादव ने यह भी कहा है कि अब समय की मांग है कि मानवीय मसलों और व्यापक सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को राजनीति से ऊपर रखकर देखा जाना चाहिए।