WTC फाइनलः लंच तक दो विकेट खोकर भारत ने बनाए 69 रन

भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में दूसरे दिन शनिवार को ठोस शुरुआत करते हुए लंच तक दो विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं;

Update: 2021-06-19 18:00 GMT

साउथम्पटन। भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में दूसरे दिन शनिवार को ठोस शुरुआत करते हुए लंच तक दो विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं।

मैच का पहले दिन शुक्रवार को खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था। मैच में शनिवार को जाकर टॉस हुआ और न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के दोनों ओपनरों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए विपक्षी गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। रोहित ने कुछ शानदार चौके लगाए। भारतीय पारी के 21वें ओवर में काइल जेमिसन की ऑफ स्टंप के जरा सा बाहर पड़ी गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर तीसरी स्लिप में खड़े टिम साउदी के हाथों में समा गयी ।

भारत को दूसरा झटका भी जल्द ही लग गया जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनर की आउटस्विंगर गिल के बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों में समा गयी। रोहित ने 68 गेंदों पर 34 रन में छह चौके लगाए जबकि गिल ने 64 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके लगाए। भारत का पहला विकेट 62 और दूसरा विकेट 63 के स्कोर पर गिरा।
चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने फिर लंच तक का शेष समय सुरक्षित निकाल लिया। लंच के समय पुजारा का 24 गेंदों का सामना करने के बाद खाता नहीं खुला था जबकि विराट ने 12 गेंदों में एक चौके के सहारे छह रन बनाये थे।

Tags:    

Similar News