संगठन के लैटर पैड का गलत इस्तेमाल, रिपोर्ट दर्ज

छत्तीसगढ़ संचालनालयीन  विभागाध्यक्ष  शासकीय कर्मचारी संघ ने अपने लैटर पैड का गलत इस्तेमाल करने पर नवा रायपुर राखी थाना में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है;

Update: 2020-10-23 08:11 GMT

 रायपुर। छत्तीसगढ़ संचालनालयीन  विभागाध्यक्ष  शासकीय कर्मचारी संघ ने अपने लैटर पैड का गलत इस्तेमाल करने पर नवा रायपुर राखी थाना में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

संघ की ओर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 19 अक्टूबर को गैर सामाजिक तत्वों ने छत्तीसगढ़ संचालनालयीन विभागाध्यक्ष  शासकीय  कर्मचारी संघ का सादे कागज पर कंप्यूटर से टाइप कर संघ का दूसरा अध्यक्ष रामसागर कोसले को बनाए जाने की झूठी खबर अखबारों में प्रकाशित करवाई। जबकि उक्त बैठक में शामिल लोग न तो कोई संघ के पदाधिकारी हैं और न ही कोई सदस्य हैं।

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि 19 अक्टूबर को कोई बैठक आयोजित नहीं की गई थी। अवैधानिक बैठक की सूचना कार्यालय पंजीयक  फर्म और संस्था को दे दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News