मुझ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप गलत: ब्रेट कैवनॉग

सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नामित ब्रेट कैवनॉग ने सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष क्रिस्टिन ब्लेसी फॉर्ड द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों को झुठला दिया;

Update: 2018-09-28 16:08 GMT

वाशिंगटन। सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नामित ब्रेट कैवनॉग ने सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष क्रिस्टिन ब्लेसी फॉर्ड द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों को झुठला दिया। कैवनॉग ने इन आरोपों को अपमान बताया है।

उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के जज पद पर उनके नामांकन की पुष्टि की यह प्रक्रिया राष्ट्रीय अपमान बन गई है। इस पुष्टि प्रक्रिया में सीनेट की महत्वपूर्ण भूमिका है।"

सीनेट की न्यायिक समिति कैवनॉग के नामांकन को मंजूर देने या नहीं देने पर फैसला करेगी।

कैवनॉग ने समिति के समक्ष कहा, "मेरे परिवार और मेरे नाम को को इन झूठे और मनगढ़ंत आरोपों से पूरी तरह से बदनाम कर दिया गया।"

सीनेट की इस कार्यवाही को कई प्रमुख टेलीविजन चैनल ने लाइव दिखाया। 

इससे पहले फॉर्ड समिति के समक्ष पेश हुई थी और उन्होंने अपने आरोपों को लेकर पॉलीग्राफ टेस्ट की बात कही थी।

फॉर्ड ने समिति के समक्ष कहा था, "वह मेरे साथ दुष्कर्म करने जा रहा था। मैंने मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की लेकिन ब्रेट ने अपना हाथ मेरे मुंह पर रख दिया ताकि मैं चिल्ला नहीं सकूं। इससे मेरे जीवन पर प्रभाव पड़ा। मेरे लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था और मुझे लगा कि ब्रेट दुर्घटनावश मुझे मार देगा।"

गौरतलब है कि फॉर्ड ने कैवनॉग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Full View

Tags:    

Similar News