मुख्यमंत्री रूपाणी को पत्र लिख नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिख कर विभिन्न जरूरी मुद्दों पर तत्काल चर्चा के लिए सदन का एक विशेष सत्र बुलाने की आज मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-02 14:10 GMT
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिख कर विभिन्न जरूरी मुद्दों पर तत्काल चर्चा के लिए सदन का एक विशेष सत्र बुलाने की आज मांग की।
रूपाणी ने अपने पत्र में 12 बिन्दुओं के जरिये कई पाटीदार आंदोलनकारियों के मुकदमे वापस लेने के भाजपा सरकार के चुनावी वादे, नर्मदा योजना के तहत पेयजल और सिंचाई, दलित अत्याचार, स्कूल फीस नियंत्रण कानून जैसे कई मुद्दों की चर्चा की है।
उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर चर्चा जरूरी है और इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।