पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में होंगे शामिल
हरियाणा में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचल भी तेज हो रही है। कई नेताओं ने चुनाव से पहले दल बदल भी शुरू कर दिया है। इसी बीच कुश्ती के दो धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे, साथ ही बजरंग पूनिया ने यह भी बताया कि दोनों आज दोपहर 1.30 बजे तक कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे;
By : देशबन्धु
Update: 2024-09-06 11:44 GMT
हरियाणा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचल भी तेज हो रही है। कई नेताओं ने चुनाव से पहले दल बदल भी शुरू कर दिया है। इसी बीच कुश्ती के दो धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे, साथ ही बजरंग पूनिया ने यह भी बताया कि दोनों आज दोपहर 1.30 बजे तक कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा में एक दर्जन से ज़्यादा नेता के पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं और ये झटका भावी चुनावों में देखने को मिलेगा। कयास तो ये तक लगाए जा रहे हैं कि अब बीजेपी के हाथ से सत्ता जाने वाली है।
बता दें हाल ही में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा कांग्रेस में शामिल हुए।