यूपी सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप जिले के पहलवानों ने हासिल किया पदक
सब जूनियर यूपी स्टेट चौंपियनशिप आगरा में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की तीन छात्राओं ने पदक प्राप्त किए
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-12 05:03 GMT
ग्रेटर नोएडा। सब जूनियर यूपी स्टेट चौंपियनशिप आगरा में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की तीन छात्राओं ने पदक प्राप्त किए।
कोच रवि गुर्जर ने बताया अंजलि 49 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक, काजल यादव 53 किग्रा भारवर्ग मे स्वर्ण पदक, रौनक नागर 65 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक और शीतल तवंर 61 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. सुशील राजपूत, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष राय, जिला कुश्ती संघ के सचिव गुरु चतर सिंह, रणजीत पहलवान एवं समस्त शिक्षकों ने पहलवानों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।