पहलवान जोंटी भाटी कजाकिस्तान में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
सीनियर एशिया चैंपियनशिप ट्रायल का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 10 मार्च को हुआ था;
ग्रेटर नोएडा। सीनियर एशिया चैंपियनशिप ट्रायल का आयोजन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 10 मार्च को हुआ था, इसमें जमालपुर गांव के पहलवान जोंटी भाटी कजाकिस्तान देश में 07 से 14 अप्रैल तक होने वाली सीनियर एशिया चैंपियनशिप टूर्नामेंट में अपना दम दिखाएंगे।
रणजीत पहलवान ने बताया कि सीनियर एशिया चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग की टीम बनी है इसमें फ्रीस्टाइल में ग्रेटर नोएडा के गांव जमालपुर के पहलवान जोंटी भाटी भारत के लिए खेलते नजर आएंगे।
जोंटी भाटी का चयन 86 किलो भार वर्ग में हुआ है जोंटी भाटी ने सेमिफाइनल में हरियाणा के पहलवान विक्की को 10-5 से हराया और फाइनल में सेना के पहलवान संजीत कुंडू को 13-8 से हरा कर भारतीय टीम में अपना टिकट पक्का किया, इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
जोंटी भाटी ने पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं पहले भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। एशिया चैंपियनचिप वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके हैं। जोंटी भाटी को क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी और आशीर्वाद दिया वह देश के लिए मेडल लाए।
इस मौके पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी महासिंह राव, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुरेश उपाध्याय। गौतम बुध नगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष चतर सिंह गुरुजी, कोच रवि गुर्जर, सत्तन यादव, जोंटी के पिताजी बिजेंद्र भाटी, जयवीर पहलवान, योगी भाटी, ईश्वर पहलवान, ब्लॉक प्रमुख वनीष प्रधान,परीक्षित नागर, अमित भाटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बोबू पहलवान, पवन भाटी आदि ने बधाई दी।