अलवर में गोली लगने से महिला घायल
राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में हमीदपुर गांव में खेत पर काम कर रही एक महिला दोनों हाथों में गोली लगने से घायल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-03 14:13 GMT
अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में हमीदपुर गांव में खेत पर काम कर रही एक महिला दोनों हाथों में गोली लगने से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाली नामक महिला सुबह खेत पर कपास तोड़ रही थी कि खेतों की रखवाली करने वाले फिरवाले ने अचानक गोली चला दी जिससे महिला के दोनों हाथों में गोली लग गई और वह घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने फिरवाले को वहां से भगा दिया।बाद में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाली जिले के सिलाबास निवासी विनोद बावरिया की पत्नी है जो पिछले दो महीने से गांव में रहकर मजदूरी कर रही थी।