मोदी सरकार में किसानों का बुरा हाल: राहुल

राहुल गांधी ने युवाओं की बदहाली और किसानों की मुश्किलों के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया;

Update: 2018-11-23 14:58 GMT

विदिशा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को रोजगार और किसानों की फसल का दाम दोगुना किए जाने के वादे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में सबसे बुरा हाल युवाओं और किसानों का है।

मध्य प्रदेश के गंजबासोदा प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने और किसानों को उपज का उचित दाम देने के वादे किए थे। 15 लाख रुपये देने का वादा तो पूरी तरह झूठा था।

राहुल ने आगे कहा कि सरकार का जवाब है कि भारत में 24 घंटों में मात्र 450 युवाओं को रोजगार मिलता है। वहीं चीन में 50,000 लोगों को रोजगार मिलता है। किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि देश के 15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, मगर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता है। यह सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करती है। इस सरकार के लिए किसान और युवाओं की कोई अहमियत नहीं है। 

Full View

Tags:    

Similar News