एससीओ समिट में बोले मोदी, आतंकवाद पर दोहरा पैमाना नहीं चलेगा
- एससीओ समिट में बोले मोदी, आतंकवाद पर दोहरा पैमाना नहीं चलेगा - एससीओ के घोषणा पत्र में पहलगाम हमले की निंदा - अफगानिस्तान में भूकंप से 500 लोगों की मौत, हजारों घायल;
भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं.
- एससीओ समिट में बोले मोदी, आतंकवाद पर दोहरा पैमाना नहीं चलेगा
- एससीओ के घोषणा पत्र में पहलगाम हमले की निंदा
- अफगानिस्तान में भूकंप से 500 लोगों की मौत, हजारों घायल
इस्राएल ने हमास प्रवक्ता की मौत की पुष्टि की
इस्राएल के रक्षा मंत्री इस्राएल कात्ज ने रविवार, 31 अगस्त को पुष्टि की कि हमास का प्रवक्ता अबू ओबैदा गाजा में एक इस्राएली हवाई हमले में मारा गया है. कात्ज ने एक्स पर लिखा, "आईडीएफ (इस्राएली सेना) और शिन बेट (इस्राएल की आंतरिक सुरक्षा सेवा) को इस सटीक कार्रवाई के लिए बधाई."
अबू ओबैदा हमास की सैन्य शाखा, अल-कसम ब्रिगेड का लंबे समय से प्रवक्ता था. वो सार्वजनिक रूप से और वीडियो संदेशों में हमेशा नकाब पहने हुए दिखाई देता था. हमास ने अभी तक आधिकारिक तौर पर उसकी मौत की पुष्टि नहीं की है.
एससीओ के घोषणा पत्र में पहलगाम हमले की निंदा
चीन के तियानजिन में एससीओ समिट संपन्न हो गया है. सत्र के दौरान तमाम सदस्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं ने अपना संबोधन दिय. पीएम मोदी ने खासतौर से आतंकवाद का मुद्दा उठाया. शिखर सम्मेलन के संपन्न होने के बाद घोषणा पत्र भी जारी कर दिया गया है, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात शामिल की गई है.
सभी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित एससीओ घोषणापत्र में पहलगाम हमले और पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हमले की कड़ी निंदा की गई. इसमें कहा गया कि एससीओ के सभी सदस्य देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. घोषणापत्र में यह भी कहा गया कि सभी सदस्य देशों की मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना हैं. यह भी कहा गया कि ऐसे आतंकी हमलों के दोषियों और मदद करने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
तियानजिन घोषणापत्र में आतंकवादियों की "सीमा पार आवाजाही" को समाप्त करने का भी आह्वान किया गया है.
अफगानिस्तान में भूकंप से 500 लोगों की मौत, हजारों घायल
अफगानिस्तान में सोमवार, 1 सितंबर को आए भूकंप से करीब 500 लोग मारे गए और 1000 से ज्यादा घायल हो गए हैं. यह जानकारी देश के सरकारी मीडिया रेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान (आरटीए) ने दी है. काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य अधिकारी अभी भी दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और आधिकारिक मृतकों की संख्या की पुष्टि कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुनार प्रांत में तीन गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और कई अन्य गांवों में भी भारी नुकसान हुआ है. कुनार के प्रांतीय सूचना प्रमुख नजीबुल्लाह हनीफ ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार 250 लोग मारे गए हैं और 500 घायल हुए हैं, लेकिन यह संख्या बदल सकती है.
बचाव दल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र से सटे इलाके में बचे हुए लोगों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. आधी रात को आए भूकंप से, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी, मिट्टी और पत्थर से बने घर गिर गए. विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, "अभी तक, किसी भी विदेशी सरकार ने बचाव या राहत कार्य के लिए सहायता देने के लिए संपर्क नहीं किया है."
शी जिनपिंग ने एससीओ डेवलेपमेंट बैंक बनाने की अपील की
चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संबोधित किया. शी जिनपिंग ने कहा कि एससीओ ने क्षेत्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य अस्थिर और अशांत बना हुआ है.
चीनी राष्ट्रपति ने संगठन की उपलब्धियों की प्रशंसा की और इसके भविष्य के विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया. जिनपिंग ने कहा कि एससीओ ने क्षेत्रीय सुरक्षा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और एक नए प्रकार के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए एक आदर्श स्थापित किया है, जिसे उन्होंने "अस्थिर और अराजक" विश्व स्थिति बताया.
उन्होंने संगठन के सदस्य देशों को गुटबाजी और धमकियों का डटकर विरोध करने की सलाह दी. जिनपिंग ने जल्द से जल्द एक एससीओ डेवलपमेंट बैंक बनाने और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए एक नए केंद्र की स्थापना की अपील की. जिनपिंग ने कहा कि एससीओ के सभी सदस्य देश मित्र और साझेदार हैं तथा उन्हें रणनीतिक संवाद बनाए रखते हुए मतभेदों का सम्मान करना चाहिए.
एससीओ समिट में बोले मोदी, आतंकवाद पर दोहरा पैमाना नहीं चलेगा
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता की अपील की.
उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का जिक्र किया और कहा, "पहलगाम हमला न केवल भारत पर हमला था, बल्कि यह मानवता में विश्वास रखने वाले देशों और लोगों के लिए एक खुली चुनौती थी."
उन्होंने कहा, "मैं उन सभी मित्र देशों का आभार व्यक्त करता हूं जो इस हमले के बाद हमारे साथ खड़े रहे. आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद किसी भी राष्ट्र की शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए बड़ी चुनौतियां हैं."
मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा हमने हाल ही में पहलगाम में आतंकवाद का घिनौना चेहरा देखा है. यह हमला सिर्फ भारत की अंतरात्मा पर हमला नहीं था बल्कि यह मानवता के लिए चुनौती है. मोदी ने कहा, "भारत आतंकवाद से लड़ने में एकता पर जोर देता रहा है क्योंकि कोई भी देश और समाज इस संकट से सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता."
उन्होंने कहा, "भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. हमें साफ तौर पर और सर्वसम्मति से कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है."