भूकंप से दहल उठा मैक्सिको, दो लोगों की मौत, 12 घायल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खाली करना पड़ा राष्ट्रपति भवन

2026 के दूसरे ही दिन शक्तिशाली भूकंप से दक्षिणी मैक्सिको दहल उठा। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी मैक्सिको में 6.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए

By :  IANS
Update: 2026-01-03 07:18 GMT

मैक्सिको में भूकंप से दो की मौत और 12 घायल, झटकों के बाद राष्ट्रपति भवन कराया गया खाली

मेक्सिको सिटी। 2026 के दूसरे ही दिन शक्तिशाली भूकंप से दक्षिणी मैक्सिको दहल उठा। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी मैक्सिको में 6.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

स्टेट गवर्नर एवलिन सालगाडो ने बताया कि शुक्रवार को आए इस भूकंप का केंद्र गुएरेरो था। गुएरेरो राज्य में भूकंप के असर से एक घर ढह गया, जिसमें 50 साल की महिला की मौत हो गई।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने म्युनिसिपैलिटी के एक ऑफिशियल बयान के हवाले से बताया कि भूकंप के बाद लोगों को बचाए जाने के दौरान बेनिटो जुआरेज म्युनिसिपैलिटी में 60 साल का एक बुजुर्ग ठोकर लगकर गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

मैक्सिको सिटी की सरकार की प्रमुख क्लारा ब्रुगाडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भूकंप रिस्पॉन्स प्रोटोकॉल को एक्टिवेट करने के बाद 12 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही अलग-अलग इलाकों में बिजली सप्लाई सेवा बाधित हो गई है। इसकी 18 शिकायतें भी मिली हैं।

उन्होंने कहा कि दो इमारतों के गिरने के खतरे की जांच की जा रही है और बचाव के तौर पर 34 इमारतों और पांच घरों की जांच की जा रही है। राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम को हर रोज की तरह सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति भवन खाली करना पड़ा।

मैक्सिको की नेशनल सीस्मोलॉजिकल सर्विस ने कहा कि भूकंप स्थानीय समय के हिसाब से सुबह 7:58 बजे आया, जिसका केंद्र दक्षिणी राज्य गुएरेरो में सैन मार्कोस से लगभग 4 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। भूकंप की गहराई लगभग 5 किलोमीटर रही।

मैक्सिको सिटी में सड़कों पर लगे लाउडस्पीकरों से झटके महसूस होने से कई सेकंड पहले सीस्मिक अलर्ट सुनाया गया। इसके अलावा सोनोरा, बाजा कैलिफोर्निया और ओक्साका राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता मध्यम से लेकर काफी थी।

Full View

Tags:    

Similar News