वर्ल्ड कप :  श्रीलंका और द.अफ्रीका में आज मुकाबला

श्रीलंकाई टीम का उतार चढ़ाव के दौर के बाद इंग्लैंड पर मिली जीत से आत्मविश्वास लौटा;

Update: 2019-06-28 14:13 GMT

चेस्टर ली स्ट्रीट। श्रीलंकाई टीम का उतार चढ़ाव के दौर के बाद इंग्लैंड पर मिली जीत से आत्मविश्वास लौटा है और अब सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये आज उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा जो पहले ही होड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसके समीकरण बिगाड़ सकती है।

आस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद अब शेष तीन बचे स्थानों पर मुकाबला कड़ा हो चुका है और श्रीलंका के लिये बचे हुये सभी मैचों में जीत दर्ज करना अनिवार्य हो गया है। श्रीलंकाई टीम ने छह मैचों में दो जीते हैं और दो हारे हैं जबकि दो में कोई परिणाम नहीं निकला। टीम छह अंक लेकर तालिका में सातवें नंबर पर है जबकि अफ्रीकी टीम के पास अब खोने के लिये कुछ नहीं है। वह तालिका में नौवें नंबर पर है और सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम बचे हुये अपने मैचों में भले ही जीत से कुछ हासिल न कर पाये लेकिन विपक्षी टीमों के समीकरण बिगाड़ सकती है और श्रीलंका को उससे उलटफेर से बचना होगा। अफ्रीकी टीम का मौजूदा विश्वकप में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है जब वह पहले राउंड को भी पार नहीं कर सकी है। उसने अपने सात मैचों में पांच में शिकस्त झेली है। 

श्रीलंका की पिछले मैच में मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन की जीत ने सभी को न सिर्फ चौंका दिया था बल्कि उसके लिये भी उम्मीदें बनाये रखी हैं। टीम के लिये हालांकि अपने खेल में और आक्रामकता लाने की जरूरत है। दोनों ही टीमों का बल्लेबाज़ी क्रम कमज़ोर रहा है लेकिन श्रीलंका के पास मजबूत गेंदबाज़ी क्रम है जो उसके लिये मैच विजेता रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News