विश्व बैंक की रिपोर्ट वास्तविकता से परे : कांग्रेस

कांग्रेस ने आज कहा कि कारोबार में सरलता को लेकर विश्व बैंक के जिस ‘सर्टिफिकेट’ पर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है वह वास्तविकता से परे है क्योंकि छोटा व्यापारी त्राहि -त्राहि कर रहा है;

Update: 2017-11-01 22:48 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि कारोबार में सरलता को लेकर विश्व बैंक के जिस ‘सर्टिफिकेट’ पर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है वह वास्तविकता से परे है क्योंकि छोटा व्यापारी त्राहि -त्राहि कर रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल और सांसद राजीव शुक्ला ने पार्टी मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग में यह बात कही ।

श्री शुक्ला ने कहा कि विश्व बैंक की यह रिपोर्ट सिर्फ दिल्ली और मुंबई में सर्वेक्षण पर आधारित है और इसमें नोटबंदी और जीएसटी के असर का जिक्र नहीं है । छोटे शहरों में और छोटे व्यापारियों को व्यापार के लिए तमाम अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने पड़ रहे है।

उन्होंने यह भी कहा कि विश्व बैंक की इस रिपोर्ट पर तो सरकार वाहवाही लूट रही है लेकिन जब भूखे लोगों की विश्व सूची में भारत सौवें स्थान पर अाया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उनके किसी मंत्री या भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने न तो ट्वीट किया आैर न ही बयान जारी किया।

श्री सिब्बल ने कहा कि सिर्फ बड़े व्यापारियों के लिए कारोबार करना आसाना हुआ है जबकि छोटे व्यापारियों को 37 रिटर्न फाइल करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को विश्व बैंक की बजाय जनता से ‘सर्टिफिकेट’ लेना चाहिए ।


Full View

Tags:    

Similar News