बिहार पुलिस मुख्यालय में मानवाधिकार पर हुई कार्यशाला
यहां के सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को 'अनुसंधान और अभियोजन में मानवाधिकार' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया;
पटना। यहां के सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को 'अनुसंधान और अभियोजन में मानवाधिकार' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चाणक्य नेशनल लॉ विश्वविद्यालय की कुलपति मृदुला मिश्रा ने कहा कि पुलिस अनुसंधान और अभियोजन के दौरान मानवाधिकारों का संरक्षण महत्वपूर्ण है। मृदुला मिश्रा ने अभियोजन के दौरान मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए 'सेंटेंस पॉलिसी' निर्धारित करने को महत्वपूर्ण बताया।
बिहार पुलिस एवं चाणक्य नेशनल लॉ विश्वविद्यालय के बीच वर्ष 2020 में संयुक्त प्रशिक्षण, अध्ययन, अनुसंधान एवं कार्यशाला आदि के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था। इस साझेदारी के तहत समय-समय पर संयुक्त आयोजन किए जाने का प्रावधान है।
राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो और चाणक्य नेशनल लॉ विश्वविद्यालय द्वारा एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्याशाला में जिलों से अनुसंधानकर्ता एवं पर्यवेक्षणकर्ताओं के अलावा अभियोजन पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
कार्याशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जस्टिस मृदुला मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक आर.एस. भट्टी उपस्थित हुए।
भट्टी ने अनुसंधान के दौरान मानवाधिकार संरक्षण को सुदृढ़ करने के लिए गिरफ्तारी खातिर मानक नीति बनाने पर जोर दिया।
इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विशेषज्ञों ने अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण में मानवाधिकार सुदृढ़ करने के लिए विचार रखे। इसके अलावा वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं विधि विशेषज्ञों द्वारा अनुसंधान एवं अभियोजन में परस्पर सहयोग बढ़ाने के लिए पैनल चर्चा की गई। इस कार्यशाला में करीब 150 पुलिस एवं अभियोजन पदाधिकारियों ने भाग लिया।