आंखों की बिमारी व ऑपरेशन पर हुई कार्यशाला
आंखों की तमाम बिमारियों और ऑपरेशन संबंधित परेशानियों पर एक कार्यशाला का आयोजन रविवार को सेक्टर-51 स्थित विजन प्लस आई सेंटर पर हुआ
नोएडा। आंखों की तमाम बिमारियों और ऑपरेशन संबंधित परेशानियों पर एक कार्यशाला का आयोजन रविवार को सेक्टर-51 स्थित विजन प्लस आई सेंटर पर हुआ। कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने अपना अनुभव साझा किया।
गौरतलब है कि मनुष्य के शरीर का सबसे अहम हिस्सा आंख होती है। आंखों की तमाम बिमारियों को लेकर कई बार डॉक्टर भी परेशान हो जाते हैं। डॉक्टरों की इसी परेशानी का निवारण करने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अजय अरोड़ा ने रैटिना से संबंधित बिमारी व परदे के छेद को भरने लेजर टेक्निक व कैबेज टेक्निक पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंखों के अंदर की पतली परत से ही परदे के छेद को भरा जा सकता है। डॉ. अजय अरोड़ा ने लेसिक ऑपरेशन की बिगड़ी स्थिति को हैंडल करने की जानकारी भी दी।
गौरतलब है कि लेसिक ऑपरेशन चश्मा उतारने के लिए किया जाता है। जबकि डॉ. रितु अरोड़ा ने माइक्रो पल्स लेजर से ऑपरेशन व आपरेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से सबको अवगत कराया।वहीं कोलकाता से आए डॉ समर बसाक ने कॉर्निया के बारे में तो डॉ शालिनी शर्मा ने आखों की देखभाल के घरेलू टिप्स दिए। डॉ देवेन तुली ने ग्लूकोमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।