बीयू में परीक्षा पर कार्यशाला 26 को
बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा 26 अक्टूबर को परीक्षा रिफार्म डिजिटलाईजेशन एवं ऑनलाइन मूल्यांकन विषय पर एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है;
बिलासपुर। बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा 26 अक्टूबर को परीक्षा रिफार्म डिजिटलाईजेशन एवं ऑनलाइन मूल्यांकन विषय पर एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में पुणे विश्वविद्यालय पुणे, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, एनडीएलएम कोलकाता के विशेषज्ञ अपने व्याख्यान देंगे।
उक्त कार्यशाला का उद्देश्य उत्तरपुस्तिकाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन तथा छात्रों के अंकसूची का भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एनडीएलएम के माध्यम से डिजिटाईजेशन करने के संबंध विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है। राज्य स्तरीय कार्यशाला बिलासपुर यूनिवर्सिटी के बिलासा सभागार में 26.10.17 को प्रात: 11बजे से शुरू होगी। कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षकों, स्नातकोत्तर छात्रों को पंजीयन कराना होगा जिसमें शिक्षकों हेतु 300 रू.वहीं छात्रों हेतु 200 रू. शुल्क रखी गई है। पंजीयन शुल्क में भोजन, प्रमाण पत्र एवं चाय तथा स्नेक्स शामिल रहेगा।
इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के शिक्षक एवं स्नातकोत्तर छात्र, बीयू के कैश काउंटर में दिनांक 25.10.17 सायं 4:30 बजे तक निर्धारित पंजीयन शुल्क जमाकर अपना नाम एवं महाविद्यालय के नाम सहित रसीद की प्रति ई-मेल आईडी पर प्रेषित कर या उपरोक्त जानकारी एवं रसीद की छायाप्रति कम्प्यूटर साइंस विभाग में जमा करके भी पंजीयन करा सकते हैं।
इस कार्यशाला के संबंध में जानकारी हेतु कार्यशाला के संयोजक व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.एचएस होता से भी सपर्क कर सकते हैं।