उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच हुए कार्य स्तर की वार्ता

उत्तर कोरिया और अमेरिका ने अंतर-कोरियाई सीमावर्ती गांव पानमुनजोम में कार्यस्तर की वार्ता का आयोजन किया;

Update: 2018-07-02 18:04 GMT

सियोल। उत्तर कोरिया और अमेरिका ने अंतर-कोरियाई सीमावर्ती गांव पानमुनजोम में कार्यस्तर की वार्ता का आयोजन किया। यह वार्ता अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की इस सप्ताह के अंत में होने वाले प्योंगयांग दौरे से पहले हुई है।

समाचार एजेंसी योनहाप ने सूत्रों के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री चो सोन हुई और फिलीपींस में अमेरिकी राजदूत सुंग किम ने पानमुनजोम के टोंगिलगक में रविवार को करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। 

माना जा रहा है कि चो और किम ने शुक्रवार को होने वाले पोम्पियो के दौरे समेत अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 

दोनों अधिकारी इससे पहले 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक में एक दूसरे से मिल चुके हैं।

रविवार को वार्ता के दौरान, पोम्पियो के पत्र को कोरिया की वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष और उत्तरी कोरिया के संयुक्त मोर्चा विभाग के निदेशक किम योंग चोल को दे दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News