विद्या बालन के साथ काम करना मेरा सौभाग्य रहा: आयुष्मान
आगामी फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में अतिथि भूमिका निभा रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अभिनेत्री विद्या बालन की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्टार कलाकार बताया है;
मुंबई। आगामी फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में अतिथि भूमिका निभा रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अभिनेत्री विद्या बालन की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्टार कलाकार बताया है। आयुष्मान ने बुधवार को ट्वीट किया, "विद्या बालन के साथ काम करना मेरा सौभाग्य रहा। वह एक स्टार कलाकार हैं।"
It was my pleasure to share screen space with Vidya Balan/ma'am. She's such a star performer. And you're a superstar my dear sire. ✌️😊🙏🏻😎🤓 https://t.co/U3AGKspDGR
फिल्म के सह-निर्माता अतुल कास्बेकर ने बताया कि वह 'तुम्हारी सुलू' में विशेष उपस्थिति के लिए आयुष्मान के आभारी हैं। 'तुम्हारी सुलू' की कहानी एक मध्यम आयु वर्ग की गृहिणी सुलोचना उर्फ सुलू के आसपास घूमती है, जो एक जिंदादिल महिला है।
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी।