चार कर्मी निर्वाचन ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने से निलंबित

आगर मालवा के जिला निर्वाचन एवं कलेक्टर अजय गुप्ता ने निर्वाचन ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर एक सहायक ग्रेड-2 तथा तीन सहायक अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दियें;

Update: 2018-12-06 20:09 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के आगर-मालवा के जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन डूयूटी पर अनुपस्थित रहने पर चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आगर मालवा के जिला निर्वाचन एवं कलेक्टर अजय गुप्ता ने निर्वाचन ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर एक सहायक ग्रेड-2 तथा तीन सहायक अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दियें।

विधानसभा निर्वाचन -2018 के लिये गठित मतदान दलों के लिये मीडिल स्कूल सुमरखेड़ी में धर्मेन्द्र सिंह राठौर को पीठासीन अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय हदेखेड़ा (हड़ाईखेडा़) के सहायक अध्यापक सरोज सौराष्ट्रीय, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय आम्बादेव अनिता राठौर, पी.एस. टोकड़ा के सहायक अध्यापक सुनीता मेघवाल को मतदान अधिकारी क्रमांक-तीन पर नियुक्त किया गया था। ये सभी निर्वाचन ड्यूटी पर अनुपस्थित रहें।

Full View

Tags:    

Similar News