मजदूरों की जल्द हो घर वापसी: कश्यप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों के प्रति चिंता जताते हुए कहा है कि इनकी घर वापसी जल्द से जल्द होनी चाहिये।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-01 13:24 GMT
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों के प्रति चिंता जताते हुए कहा है कि इनकी घर वापसी जल्द से जल्द होनी चाहिये।
श्री कश्यप ने कल यहां जारी बयान बताया कि बस्तर के इन बेबस मजदूरों की सकुशल घर वापसी जल्द से जल्द हो। बस्तर के सभी 7 जिलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूर काम की तलाश में तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और ओडि़शा जाते हैं। जहां लॉकडाउन की वजह से ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया है। ऐसे में बस्तर के हजारों मजदूर पैदल ही छत्तीसगढ़ की ओर लौट रहे हैं और जंगल के रास्तों से प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, यह चिंताजनक स्थिति है।