श्रमिकों के भूख हड़ताल को विधायक ने दिया समर्थन

बिना किसी पूर्व सूचना के 223 कर्मचारियों का स्थानांतरण करना अधिकारियों का तुगलकी फरमान जनता एवं किसी भी वर्ग को रास नहीं आया;

Update: 2018-01-13 15:21 GMT

चिरमिरी।  बिना किसी पूर्व सूचना के 223 कर्मचारियों का स्थानांतरण करना अधिकारियों का तुगलकी फरमान जनता एवं किसी भी वर्ग को रास नहीं आया। वही श्रमिकों के तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल को अपना समर्थन दिया जिसमें प्रमुख रूप से मनेन्द्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, महापौर के डोमरु रेड्डी, ब्यापारी संघ के अध्यक्ष राजू सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव एवं चार श्रमिक संगठनों एच एमएस वी के एमएस सीटू आर केके एमएस सभी संगठनों ने अपने समर्थन दिये। वही पांच श्रमिक कर्मिक भूख हड़ताल पर बैठे आज दूसरे दिन भी पांच श्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। वही युवा कांग्रेस के जिला महासचिव हैप्पी वधावन ने आर-02 खदान बंद होने के खिलाफ  चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल में अपना समर्थन पत्र देकर साथ देने की बात कही।

साथ ही एसईसीएल के सीएमडी को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि चिरमिरी क्षेत्र के एनसीपीएच काँलरी के भूमिगत कोयला खदान आर02 एवम् आर06 संचालित है। अधिकारियों के द्वारा आर 02 एवं आर 06 मे हो रहे कोयला उत्पादन का संयुक्त रूप से उत्पादन आर 06 को दर्शाते हुए आर 02 खदान को घाटे मे दिखाकर बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया, जिससे आर 02 खदान मे कार्यरत 223 मजदूरो के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए है, जिसके कारण मजदूरों एवं स्थानीय नागरिकों में चिरमिरी के भविष्य को लेकर भारी जनक्रोश पैदा हो गया है यहाँ कार्यरत मजदूर एवं स्थानीय नागरिक आंदोलनरत है जिसका पूर्ण समर्थन युवा कांग्रेस करता है।

 मजदूरों का स्थानांतरण निरस्त कर चिरमिरी क्षेत्र के किसी अन्य खदानों में  पदस्थ करने की बात कही। इस दौरान समर्थन पत्र देने के उपरान्त युवा कांग्रेस के संदीप सोनवानी, राहुल पटेल, सदाशिव,मनीष सोब्ती, वीरू, शकील, शिवांश जैन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News