करंट लगने से मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश में मऊ के कोतवाली क्षेत्र में आज बिजली के तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलसकर एक मजदूर की मृत्यु हो गयी;

Update: 2017-05-29 15:15 GMT

मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के कोतवाली क्षेत्र में आज बिजली के तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलसकर एक मजदूर की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया परदहा निवासी जयराम (43) सुबह सब्जी मंडी से मजदूरी कर साइकिल से लौट रहा था।

इस दौरान कचहरी स्थित जिला पंचायत कार्यालय रोड पर हयात सेन्टर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गया जिससे 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर जयराम पर गिर पडा। तार में प्रवाहित हो रहे करंट से झुलसकर उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को जिला अस्पताल के गेट के सामने रखकर जाम लगा दिया। नगर मजिस्ट्रेट राम अभिलाष ने लोगो को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया।

Tags:    

Similar News