नोटबंदी और जीएसटी के कारण काम धंधे ठप हुए : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नोटबंदी और जीएसटी के कारण न सिर्फ उद्योग धंधे और व्यापार चौपट हुए, बल्कि इस दौरान बेरोजगारी भी बढ़ी;

Update: 2019-05-09 01:20 GMT

ग्वालियर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नोटबंदी और जीएसटी के कारण न सिर्फ उद्योग धंधे और व्यापार चौपट हुए, बल्कि इस दौरान बेरोजगारी भी बढ़ी।

श्री गांधी ने शाम को यहां कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे। 

श्री गांधी ने श्री मोदी पर अपने हमले जारी रखते हुए कहा कि देश में युवा बेरोजगार है। किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहा है। अन्य समस्याएं भी हैं, लेकिन श्री मोदी सिर्फ मन की बात करते हैं। उन्होंने आम लोगों से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी कभी अच्छे दिन लाने की बात करते थे। बाद में वे कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने लगे और अब अपने भाषणों में राष्ट्र भक्ति पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि भारत कांग्रेस मुक्त तो नहीं हुआ, बल्कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों में भी कांग्रेस की सरकारें काबिज हो गयीं। 

श्री गांधी ने कहा कि ग्वालियर में कभी औद्योगिक प्रक्षेत्र हुआ करता था। कई कारखाने यहां थे। लेकिन भाजपा के पंद्रह सालों के मध्यप्रदेश में शासन के दौरान ये भी बंद हो गए और इस अंचल के लोगों में बेरोजगारी भी बढ़ी। 

उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों के कर्जा माफ होना शुरू हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बात को मानते नहीं थे, लेकिन उनके ही भाई रोहित सिंह भी कर्जा माफी वाली सूची में शामिल हैं। श्री गांधी ने कमलनाथ से कहा कि वे राज्य के चर्चित व्यापमं मामले में भी जांच कराएं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने सरकार में आने के बाद से अपने किये गये वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है। 21 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें श्री चौहान से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। वे किसानों से ही सर्टिफिकेट ले लेंगे। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की विदायी हो गयी है और आने वाले दिनों केंद्र से भी भाजपा की विदायी हो जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News