पृथला क्षेत्र पर चल रहे है विकास कार्य युद्घस्तर : शर्मा

  पृथला विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है;

Update: 2018-01-09 14:06 GMT

फरीदाबाद।  पृथला विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने पृथला क्षेत्र के लिए विकास की जो-जो घोषणाएं की, उन्हें पूरा किया है और क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने सरकारी खजाने के दरवाजे पूरी तरह से खोल दिए है, यही कारण है कि आज पूरे क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है।

शर्मा ने कहा कि हाल में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पृथला क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ की राशि मंजूर करके यह साबित कर दिया कि उन्हें क्षेत्र की जनता से कितना स्नेह है। शर्मा आज गांव शाहपुर कलां में 30 लाख की लागत से बनकर तैयार आंगनवाड़ी भवन, वाल्मीकि चौपाल, श्मशान शैड व कब्रिस्तान की चारदिवारी आदि विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 

Full View

Tags:    

Similar News