ठप रहा बैंकों का कामकाज
यूनाईटेड फोरम के आह्वान पर मंगलवार को मध्य प्रदेश में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे;
भोपाल। यूनाईटेड फोरम के आह्वान पर मंगलवार को मध्य प्रदेश में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हड़ताली बैंककर्मी जन विरोधी बैंकिंग सुधारों, औद्योगिक घरानों के खराब ऋणों को बट्टे खाते में डालने और बैंक शुल्कों में वृद्धि का विरोध कर रहे हैं।
यूनियन के मध्य प्रदेश संयोजक वीके शर्मा ने बताया कि देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी जनविरोधी बैंकिंग सुधारों के विरोध में तथा बैंक कर्मियों की लम्बित मांगों के निराकरण को लेकर राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में शामिल हुए। मध्य प्रदेश के बैंककर्मी भी इसमें शामिल हैं। हड़ताल के चलते आज प्रदेश में सभी सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कामकाज ठप्प है।
हड़ताली कर्मचारियों ने सुबह भोपाल के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के सामने से इंकलाबी रैली निकाली। हड़ताल से पूरे प्रदेश में आज करोड़ों रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ। आज होने वाली हड़ताल की पूर्वसंध्या पर सोमवार शाम को भी बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया था।
प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत लगभग सभी स्थानों पर बैंकों का कामकाज प्रभावित होने की खबरें हैं। हड़ताली बैंककर्मी जन विरोधी बैंकिंग सुधारों, औद्योगिक घरानों के खराब ऋणों को बट्टे खाते में डालने और बैंक शुल्कों में वृद्धि का विरोध कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त वे खराब ऋणों की वसूली के लिए संसदीय समिति की अनुशंसाओं को लागू करने, खराब ऋणों की वसूली के लिए कठोर कदम उठाने, प्रस्तावित एफ.आर.डी.आई. बिल वापिस लेने, बैंक्स बोर्ड ब्यूरो को समाप्त करने, सभी संवर्गों में समुचित भर्ती करने और बैंक कर्मचारी-अधिकारियों के मुद्दों का निराकरण करने की मांग कर रहे हैं।