महिला टेनिस : सीटीए टूर से बाहर हुईं टॉप सीड वांग कियांग

चीन की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी वांग कियांग चीन टेनिस संघ (सीटीए) टूर के एकल वर्ग के राउंड-16 में हार कर बाहर हो गई हैं।;

Update: 2020-08-05 16:53 GMT

कनमिंग | चीन की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी वांग कियांग चीन टेनिस संघ (सीटीए) टूर के एकल वर्ग के राउंड-16 में हार कर बाहर हो गई हैं। वांग को यांग जियी ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-10 से मात दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वल्र्ड नंबर-29 वांग ने यांग के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और पहला सेट 6-4 से जीता।

लेकिन, 22 साल की यांग ने दूसरा सेट जीतकर बराबरी की। अंतिम सेट 10 अंकों का टाई ब्रेकर था। यांग ने स्कोर 6-6 होने के बाद लगातार चार अंक लेकर सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया।

यांग ने कहा, "मैंने देखा कि आखिरी सेट में वांग की सर्विस काफी कमजोर हो गई है और इसलिए मैंने ज्यादा आक्रामकता के साथ खेलने का फैसला किया। यह मेरे करियर का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मैच है। मैं अब ज्यादा आत्मविश्वासी हो जाऊंगी।"

Full View

Tags:    

Similar News